-होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई घटना
-पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर युवकों को लिया हिरासत में
द न्यूज गली, नोएडा: विवाद के बाद नोएडा का एक होटल जंग का अखाड़ा बन गया। कुछ दबंगों ने एक युवक पर थप्पड़ों के साथ ही लात-घूसों की बारिश कर दी। महज कुछ सेकेंड में युवक पर लगभग 40 वार किए। जिससे युवक अचेत हो गया। पिटाई करने के बाद सभी दबंग वहां से चले गए। होटल में लगे सीसीटीवी में पिटाई की पूरी घटना कैद हो गई। पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पिटाई करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
Noida: नोएडा के होटल में विवाद के बाद कुछ दबंगों ने एक युवक पर बरसाए थप्पड़। सीसीटीवी में कैद हुई घटना। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवकों के खिलाफ की कार्रवाई @noidapolice @GreaterNoidaW pic.twitter.com/Gp3lXg0vN0
— The News गली (@The_News_Gali) September 12, 2025
विवाद के बाद हमला
वीडियों में दिख रहा है कि होटल में सीढ़ी के पास खड़े कुछ युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा है। जिसके बाद एकाएक मारपीट शुरू हो जाती है। एक पक्ष के 6 से अधिक दबंग एक युवक पर टूट पड़ते हैं। दबंगों ने युवक को 40 से अधिक थप्पड़ व लात-घूसे मारे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जिन दबंग युवकों के द्वारा पिटाई की गई है, उसमे से कुछ के खिलाफ पहले भी पुलिस ने कार्रवाई की थी।
