द न्यूज गली, नोएडा: जिले में परिवहन विभाग की प्रवर्तन शाखा ने ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चला रखा है। बीते छह महीनों में इस अभियान के तहत 562 ऐसे वाहनों को सीज किया गया है जो क्षमता से अधिक सामान ढो रहे थे। इन पर कुल 3.29 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है। इसके अलावा 840 अन्य वाहनों के चालान किए गए हैं।

लगातार निगरानी बनाए हुए है विभाग
एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग लगातार सड़कों पर निगरानी बनाए हुए है। अप्रैल से लेकर 17 सितंबर तक चलाए गए अभियान के अंतर्गत हर महीने बड़ी संख्या में चालान और सीजिंग की कार्रवाई की गई है।

मासिक कार्रवाई का ब्यौरा
अप्रैल 120 चालान, 101 वाहन सीज
मई 146 चालान, 113 वाहन सीज
जून 122 चालान, 130 वाहन सीज
जुलाई 126 चालान, 98 वाहन सीज
अगस्त 198 चालान, 104 वाहन सीज
सितंबर (17 तक) 128 चालान, 53 वाहन सीज

लाइसेंस भी निलंबित किए गए
इसके अलावा कई चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस 45 दिन के लिए निलंबित किए गए हैं। इस अवधि में ऐसे चालकों को वाहन चलाने का अधिकार नहीं होगा। डॉ. पांडे ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि सड़कों पर ओवरलोडिंग और असुरक्षित ढुलाई पर अंकुश लगाया जा सके। ओवरलोड वाहन न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि यह नियमों की सीधी अवहेलना भी है।

आज से शुरू होगी आकर्षक नंबरों की नीलामी प्रक्रिया
नोएडा क्षेत्र में हल्के वाहनों के लिए नई सीरीज यूपी 16 एफडी जारी की जा रही है। इसके तहत आज से आकर्षक और अति-आकर्षक रजिस्ट्रेशन नंबरों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया शुरू हो रही है।