-बीडीओ बनने के बाद विभागीय कार्य से हुई परिचित
-मिशन शक्ति 5.0 के तहत दी गई अहम जिम्‍मेदारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा गौरांगी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर(बीडीओ) बन गई। छात्रा को यह अहम पद परीक्षा में सफलता के बाद नहीं बल्कि मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्राप्‍त हुआ। जिसके तहत उसे दादरी ब्‍लाक का एक दिन का बीडीओ बनाया गया। जिम्‍मेदारी संभालने के साथ ही गौरांगी ने विभागीय कर्मचारियों के साथ चर्चा कर विभाग के द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। बैठक में कर्मचारियों को विभाग से संबंधित आवश्‍यक दिशा निर्देश दिया।

बीडीओ कार्यालय में हुआ कार्यक्रम
सरकार के द्वारा सभी जगहों पर मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्‍न स्‍थानों पर मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को सशक्त, आत्मविश्वासी और नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत दादरी ब्लॉक स्थित बीडीओ कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा गौरांगी को एक दिन की ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बी.डी.ओ) बनाया गया। इस अवसर पर गौरांगी ने कहा कि बड़े होकर उनकी इच्‍छा आईएएस अधिकारी बनकर जनता की सेवा करना है।