द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित एक होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा आत्महत्या करने के मामले में उसके भाई ने इंजीनियर की लिव इन पार्टनर बीबीए की छात्रा और एक अन्य युवक को नामित करते हुए उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि इन लोगों ने मृतक का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से उत्पीड़न किया, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या किया है।

प्रताड़ित करने का आरोप
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि मृतक उमेश कुमार सिंह 38 वर्ष के भाई कृषिकांत ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भाई को संतोष तरेटिया पुत्र निहाल सिंह निवासी जनपद हाथरस तथा इरम खान पुत्री बबलू खान निवासी जनपद मथुरा ने आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। जिसकी वजह से उसने 10 अप्रैल को सेक्टर 27 के एक होटल में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक उमेश कुमार सिंह और कुमारी इरम खान करीब 2 वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। घटना वाले दिन ये लोग अपने कुत्ते का उपचार करने के लिए हाथरस जनपद से नोएडा आए थे। कुत्ते के उपचार को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पत्नी से चल रहा विवाद
उमेश शादीशुदा था। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग रह रहे थे। दो वर्ष पहले मथुरा की युवती से उसकी नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। वह बीबीए की छात्रा है। दोनों डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे। प्रेमिका ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि दोनों के साथ उनका कुत्ता भी होटल आया था। कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसके बीच कहासुनी हुई। कुछ ही समय बाद उमेश ने खुदकुशी कर ली। प्रेमिका का दावा है कि कुत्ता उमेश और उसने मिलकर खरीदा था। उमेश पूर्व में भी कई बार आत्महत्या करने की धमकी दे चुका था।