-पतवाड़ी गांव के पास अवैध रूप से बनाई गई थी मार्केट
-प्राधिकरण ने एक लाख वर्ग मीटर जमीन कराई कब्जा मुक्त
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने वालों को प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई के माध्यम से कड़ा संदेश दिया है। सुबह छह बजे ही भारी लाव लश्कर व पुलिस बल के साथ पहुंचकर प्राधिकरण ने पतवाड़ी गांव के पास सेक्टर 2-3 की ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से बनाई गई पूरी मार्केट को ही ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई में प्राधिकरण ने 24 दुकानों को पूरी तरह से तोड़ दिया। लगभग एक लाख वर्गमीटर जमीन पर से कब्जा हटा दिया। शहर में कुछ अन्य स्थानों पर भी प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर दुकान व मकान बनाए गए हैं। उन्हें भी तोड़ने की कार्रवाई की रूपरेखा प्राधिकरण ने बना ली है।
Greater Noida: कमांडों कार्रवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पतवाड़ी गांव के पास ग्रीन बेल्ट में बनी पूरी मार्केट को कर दिया ध्वस्त। एक लाख वर्ग मीटर जमीन को कराया कब्जा मुक्त @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW @UPGovt @nefowaoffice @CMOfficeUP @NandiGuptaBJP pic.twitter.com/opjzk8CMVU
— The News गली (@The_News_Gali) July 26, 2025
किया जाएगा पौधा रोपण
ग्रीन बेल्ट पतवाड़ी गांव के खसरा संख्या 663, 668, 670, 725, 729, 730, 739, 740 और 741 आदि की जमीन पर स्थित है। यहां पर अवैध रूप से ऑटोमोबाइल, अल्युमिनियम वर्क्स और मार्बल की दुकानें चल रहीं थीं। प्राधिकरण की तरफ से इन दुकानों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन इन लोगों ने दुकानें नहीं हटाईं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में उद्यान विभाग और भूलेख विभाग की टीम ने भारी संख्या में नोएडा पुलिस बल की मौजूदगी में शनिवार सुबह 6 बजे से कार्रवाई शुरू की और करीब 4 घंटे तक लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान एडिशनल सीपी हृदेश कठेरिया, एसीपी वीर सिंह, एसीपी दीक्षा सिंह और एसीपी वर्णिका सिंह, आसपास चौकी और कोतवाली पुलिस व कमांडो मौजूद रहे। अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर पौधरोपण शुरू कर दिया गया है।
