द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त यातायात-नोडल अधिकारी यूपी 112 गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में पीआरवी वाहनांे द्वारा कम समय में शीघ्र सहायता पहुँचाने का लगातार किया जा रहा प्रयास।
29 हजार से अधिक इवेंट हुए प्राप्त
माह अप्रैल में नवरात्रों, महावीर जयन्ती एवं डा भीमराव अम्बेडकर जयन्ती आदि त्यौहारों पर यूपी 112 के पीआरवी वाहनों पर दिनांक एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 29857 सूचना इवेंट प्राप्त हुए। जिनका औसत रेस्पॉन्स टाईम 03 मिनट 43 सेकेण्ड रहा। समय समय पर पीआरवी वाहनों के रूटचार्ट में प्राप्त होने वाली इवेन्ट-सूचना के आधार पर जिस क्षेत्र में सबसे ज्यादा इवेन्ट प्राप्त होते हैं वहाँ पर पीआरवी वाहन की संख्या के साथ साथ भ्रमण का समय भी बढाया गया है जिससे पीडित को जल्दी से जल्दी पुलिस सहायता प्राप्त हो सके। इस कार्य प्रणाली से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को माह अप्रैल में उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
