
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पल्ला गांव के किसानों की बैठक गांव में बने अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यालय पर हुई। किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रति नाराजगी जताई। कहा कि अपनी मांगों को लेकर पूर्व में कई बार आंदोलन किया गया, अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखी गई। अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते रहे, जो कि आज तक पूरे नहीं हुए। इस कारण किसानों में नाराजगी है। किसानों ने निर्णय लिया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी गांव में किसी भी कार्य के लिए सर्वे नहीं होने दिया जाएगा। अध्यक्ष रोबिन भाटी द्वारा पंचायत का संचालन किया गया।
किसानों ने कही यह बात
ग्रामीणों ने एकमत होकर कहा कि जब तक सभी ग्रामवासियो के आबादी के पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन के बारे में ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है तब तक किसी भी अधिकारी को गांव में न ही सर्वे करने दिया जायेगा न ही घुसने दिया जायेगा। DMIC की बाउंड्री वाल को गाँव की सीमा में किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। सभी ग्रामवासियो ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि गाँव के खेतों को अथॉरिटी द्वारा बहुत ही कम कीमत पर ख़रीदा गया है और किसानो को नए भूमि अधिग्रहण बिल के सभी लाभों से वंचित कर दिया है। अनेको बार आंदोलन करने के बाद भी अथॉरिटी ने केवल आश्वाशन दिया है। अब अथॉरिटी की नजर गांव की आबादियों पर है। इस अवसर पर वीर सिंह प्रधान, रामपत, महकार भाटी, कवर भाटी, अजब सिंह, बिरम भाटी, इन्दर प्रधान, राजेश भाटी, दीपक भाटी, राजन, विकास , उधम भाटी, विनोद मास्टर सहित अन्य लोग मौजूद थे।