द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर 78 में रहने वाली महिला शिवालिका शर्मा को बार्कलेज बैंक में निवेश कर मुनाफा कमाने के चक्कर में 91 लाख रुपए की चपत लग गई। पीड़िता ने जब इंटरनेट पर बार्कलेज बैंक सर्च किया तो उनके पास आस्था नाम की युवती का कॉल आया। उसने अपना नाम आस्था बताया और बताया कि वह बार्कलेज से जुड़ी हुई है। ऑनलाइन निवेश करने वाले ग्रुप पर महिला को जोड़ने के बाद ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता को कई दिनों तक फर्जी ट्रेनिंग दी गई और एक ऐप डाउनलोड कर निवेश कराया गया। करीब 91 लाख रुपए का निवेश होने के बाद उनको 2 करोड़ 28 लाख रुपए वापस करने का झांसा दिया गया और टैक्स के नाम पर भी रकम की मांग की गई। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने मामले में साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जनवरी में हुआ था संपर्क
शिवालिका शर्मा ने पुलिस को बताया कि जनवरी में उन्होंने बार्कलेज बैंक के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया। इसी दौरान उनके पास फोन कॉल आया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। फोन करने वाली युवती ने बताया कि उनका समूह PWMA की तरह काम करता है। उनको व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ लिया गया। लिंकडइन एप पर प्रोफाइल की जांच कराई गई।  पुष्टि करने के बाद युवती ने पीड़िता से कहा कि वह अलग-अलग खातों में निवेश करें। पीड़िता ने जब 91 लाख रुपए की रकम निवेश कर दी और ऑनलाइन उनको दो करोड़ 28 लाख रुपए का मुनाफा दिखाया गया, लेकिन पीड़िता ने जब रुपए निकालने की कोशिश की तो निकासी नहीं हुई। इसके बाद उनको ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।