
-होली के गीत पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
-एक-दूसरे पर जमकर बरसाए गए फूल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल एंटरप्रेनीअर्स एसोसिएशन के द्वारा भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमियों ने परिवार के साथ हिस्सा लिया। एसोसिएशन के सदस्यों ने कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का फूल से चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से फूलों से होली खेली गई। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों और संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर की। सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को होली पर्व की बधाई दी।
लाइव बैंड का लिया आनंद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने उद्यमियों को सुहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित होली खेलने की सलाह दी। MSME मंत्रालय के ओखला कार्यालय के निदेशक आरके भारती ने उद्यमियों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
महोत्सव में आयोजित लाइव बैंड ने अपने संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोग नाचते-गाते और एक-दूसरे के साथ खुशियाँ साझा करते हुए इस उत्सव का भरपूर आनंद उठाते रहे। मंच का संचालन गुरदीप सिंह तुली एव नरेंद्र सोम ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल होली के त्योहार की खुशियाँ मनाना था, बल्कि उद्योग जगत के लोगों को एकजुट करना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना भी था। इंडस्ट्रियल एंटरप्रेनीअर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल ने इस आयोजन के दौरान सभी को होली की शुभकामनाएँ दी और इस तरह के सामूहिक आयोजनों को हमेशा बढ़ावा देने का संकल्प लिया।