-उद्यमियों के साथ ही अधिकारियों व सामाजिक लोगों ने भी लिया हिस्सा
-सभी ने एक-दूसरे दी पर्व की बधाई
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) एवं JK Industries के संयुक्त तत्वावधान में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। आयोजन में उद्यमियों, नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया, सभी ने समरसता और औद्योगिक एकता का सशक्त संदेश दिया। सभी ने मकर संक्रांति पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर IBA के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा कि मकर संक्रांति हमें यह सिखाती है कि परिवर्तन ही प्रगति का मार्ग है। जैसे सूर्य उत्तरायण होकर अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है, वैसे ही हमें अपने उद्योग, समाज और राष्ट्र को नई ऊर्जा और नई सोच के साथ आगे बढ़ाना है। खिचड़ी अपने आप में एक अद्भुत प्रतीक है, जिस प्रकार विभिन्न अनाज, दालें और मसाले मिलकर एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हैं, उसी प्रकार उद्योग, श्रमिक, प्रशासन और समाज मिलकर एक सशक्त और समृद्ध औद्योगिक राष्ट्र का निर्माण करते हैं।

विकास में दें योगदान
IBA के वाइस प्रेसिडेंट एवं JK Industries के फाउंडर नरेश कुमार चौहान ने कहा कि पावन पर्व पर हम संकल्प लें कि हम एकजुट रहेंगे, उद्योगों को मजबूत बनाएंगे और राष्ट्र के आर्थिक विकास में अपना पूर्ण योगदान देंगे। उद्योग केवल उत्पादन का केंद्र नहीं, बल्कि समाज के विकास का आधार स्तंभ है। उपश्रम आयुक्त राकेश तिवारी ने कहा कि उद्योग और प्रशासन का आपसी सहयोग ही श्रमिक कल्याण, औद्योगिक शांति और आर्थिक प्रगति का आधार वरिष्ठ उद्यमी श्री पीके अग्रवाल ने कहा कि खिचड़ी सहभोज जैसे आयोजन भारतीय संस्कृति, सहयोग और सामूहिकता के प्रतीक हैं। यह देखकर प्रसन्नता होती है कि उद्योग समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर सुनील शर्मा, राकेश अग्रवाल, डॉ. खुशबू सिंह, दर्शन शर्मा, अरविंद भाटी, पुणेदरु घोष, शिशुपम त्यागी, धीर त्यागी, पराग अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

