द न्यूज गली, नोएडा : शनिवार देर रात नोएडा की सड़कों पर एक तेज रफ्तार BMW कार ने मासूम की जिंदगी छीन ली। चाइल्ड पीजीआई से अपनी 5 वर्षीय बेटी आयत का इलाज कराकर लौट रहे गुल मोहम्मद की स्कूटी को सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में भीषण टक्कर मार दी गई। हादसे में आयत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गुल मोहम्मद और मामा राजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
रात 12 बजे का मामला
पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त रात के लगभग 12:15 बजे थे। गुल मोहम्मद स्कूटी से अपनी बेटी आयत और साले राजा के साथ घर लौट रहे थे। आयत के कान में तेज दर्द की शिकायत के बाद उसे रात में ही चाइल्ड पीजीआई की आपातकालीन सेवा में ले जाया गया था। इलाज के बाद जब तीनों घर लौट रहे थे, तभी एक बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वाहन करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया।
100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी रफ्तार
हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू सवार बिना रुके मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा से अधिक थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आयत की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एसीपी फर्स्ट नोएडा जोन, प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पीड़ित के भाई पीर मोहम्मद ने दर्ज कराई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी यश शर्मा और उसके दोस्त अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हादसे में शामिल बीएमडब्ल्यू कार भी बरामद कर ली गई है।
शराब के नशे में थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि यश शर्मा दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज से बीबीए कर चुका है, जबकि उसका दोस्त अभिषेक एमबीए का छात्र है। दोनों शनिवार रात सेक्टर-39 में एक पार्टी से लौट रहे थे। मेडिकल जांच में यह पुष्टि हुई कि दोनों ने शराब का सेवन किया था। इसलिए उनके खिलाफ नशे में वाहन चलाने की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
हादसे में घायल राजा को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुल मोहम्मद पेशे से प्लंबर हैं और आयत उनकी सबसे बड़ी बेटी थी। उनके तीन अन्य छोटे बच्चे भी हैं, जो इस दुर्घटना के बाद सदमे में हैं।
कार गगनदीप सिंह के नाम
जांच में यह भी सामने आया कि बीएमडब्ल्यू कार यश शर्मा के नाम पर नहीं थी, बल्कि गगनदीप सिंह नामक व्यक्ति की है। यश कार सेल-परचेज का काम करता है और यह कार वह टेस्ट ड्राइव पर अपने पास रखे हुए था। हादसे के बाद वह कार को घटनास्थल से कुछ दूर छोड़कर अपने घर भाग गया था। पुलिस ने कार की नंबर प्लेट से मालिक तक पहुंच बनाई और फिर आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।
