-पथवाया ड्रेन सहित अन्य ड्रेनों की साफ-सफाई का निर्देश
-राजस्व, सिंचाई विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों ने बैठक में लिया हिस्‍सा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बरसात में ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव जैसी समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर विधायक धीरेंद्र सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रमुख जल निकासी नालों की सफाई कार्यो की प्रगति समीक्षा की। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवगत कराया कि नगला हुकुम सिंह ड्रेन की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया‍ कि तीरथली ड्रेन का साफ सफाई एवं मरम्मत कार्य प्रगति पर है। विधायक ने कहा कि नालों की समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण सफाई कार्यों से आगामी वर्षा ऋतु में ग्रामीणों को राहत मिलेगी एवं जल भराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। सिंचाई विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारी सभी कार्यों को पूरी पारदर्शिता से कराएं।

हर दिन करें मॉनिटरिंग
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए बरसात से पूर्व सभी मरम्मत एवं साफ सफाई के कार्यों को पूरा करें। ड्रेन की साफ सफाई एवं मरम्मत कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। डीएम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से कहा कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सड़कों का मरम्मत कार्य योजना बनाते हुए समय से पूरा करें।