द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस थाना फेस-2 व सीआरटी/स्वॉट-2 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस अभियान के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से भारी मात्रा में 108 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-88 स्थित बड़ा पार्क, निम्मी बिहार के सामने चेकिंग अभियान के दौरान की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अब्दुल्ला, सोवान, शाबान हसन और समीर हसन शामिल हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी हैं और लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे।

रेलवे मार्ग से लाते थे गांजा, इनवर्टर की खाली बॉडी में छिपाकर करते थे तस्करी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा राज्य से एक व्यक्ति ‘आयुष’ से खरीदते थे। वे अवैध गांजे को रेलवे मार्ग से लाकर इनवर्टर की खाली बॉडी में छिपाकर ले आते थे, ताकि सुरक्षा जांच में पकड़ में न आएं। इसके बाद वे NCR क्षेत्र में घूम-घूमकर नशे के आदी लोगों को गांजा बेचते थे। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे एक-दूसरे से केवल व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करते थे, जिससे पुलिस उन्हें ट्रेस न कर सके। वे आमतौर पर उन रेलवे स्टेशनों पर उतरते थे जहां जांच कम होती है।

यह हुए गिरफ्तार
अब्दुल्ला उम्र 20 वर्ष, सोवान उम्र 19 वर्ष, शाबान हसन उम्र 20 वर्ष, समीर हसन उम्र 20 वर्ष। चारों के खिलाफ थाना फेस-2 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम
इस उल्लेखनीय सफलता के लिए डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को ₹25,000 रुपये का नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया गया है।