द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एचआईएमटी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए वक्ताओं ने विभिन्न मामलों पर अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रो. एमएसएम रावत (नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, अरुणाचल प्रदेश) ने शोध और औद्योगिक सहयोग को दवा उद्योग की गुणवत्ता बढ़ाने का सबसे अहम स्तंभ बताया। डॉ. कमल दुआ (यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया) ने शोध लेखन की संरचना और उसकी स्पष्टता पर प्रकाश डाला। आदर्श मेहता (बेलारूस, मोल्दोवा) ने स्वास्थ्य प्रणाली एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समन्वय पर व्याख्यान दिया। डॉ. धर्मेन्द्र आहूजा (ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर) ने प्रीक्लिनिकल फार्माकोलॉजी में ए.आई. के अनुप्रयोग को विस्तार से समझाया। आयोजन में पोस्टर एवं मौखिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें शोधार्थियों ने अपनी नवीनतम शोध गतिविधियों का प्रदर्शन किया। विशेषज्ञों ने फार्मेसी शिक्षा और शोध में उद्योग की बढ़ती भूमिका पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा जगत और उद्योग जगत के बीच पुल का निर्माण करना है, ताकि भारत वैश्विक फार्मा क्षेत्र में और सशक्त योगदान दे सके।

