-प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंच की जांच तो सामने आई सच्‍चाई
-सेक्‍टर में मेडिकल कैंप लगाकर बीमार लोगों का हुआ उपचार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्‍टा एक सेक्‍टर में दिल दहला देने वाली सच्‍चाई सामने आई है। सेक्‍टर के 50 से अधिक घरों में सीवर का पानी पहुंच रहा था। उसी पानी का उपयोग लोगों के द्वारा विभिन्‍न कार्य में किया जा रहा था। गंदे पानी के कारण सेक्‍टर में 25 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम खुदाई करा कर पूरे मामले की जांच की। साथ ही गंदा पानी पीने से बीमार हुए लोगों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की तरफ से सेक्‍टर में मेडिकल कैंप लगाकर निशुल्‍क दवाएं बांटी गई।

यह थी सच्‍चाई
सेक्‍टर के आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष प्रमोद भाटी ने बताया कि सेक्‍टर में बड़ी संख्‍या में लोगों के बीमार होने की खबरें मीडि़या में आने के बाद बुधवार को प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। खुदाई करने के बाद टीम ने पाया कि सेक्टर की सीवर लाइन खराब होने पर प्राधिकरण ने लाइन को ड्रेन वाली लाइन में जोड़ दिया। ड्रेन वाली लाइन बिना प्लास्टर की है, जिससे सीवर का पानी जल विभाग की सड़ी गली लीकेज लाइन के माध्यम से आवंटियों के घरों में सप्लाई हो रहा था। उनका कहना है कि टीम ने मिट्टी डालकर सीवर के पानी को पानी की पाइप लाइन की तरफ जाने से रोक दिया है लेकिन मूल समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्‍होंने मांग की कि समस्या का स्‍थाई समाधान कराया जाए। उन्‍होंने बताया कि डाढ़ा अस्पताल की एक टीम ने कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया।