द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा एक सेक्‍टर में स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में शनिवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जलन व गणेश वंदना के साथ हुआ। ‌‍‌स्कूल की प्रधानाचार्या डाक्‍टर शालू पिल्लई ने मुख्य अतिथि शिव कुमार, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), गौतमबुद्ध नगर, विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव डाक्‍टर वीके गंजू , वीरेंद्र सहगल व अभिभावकों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि छात्र पदाधिकारी पद की गरीमा व प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करें। स्कूल द्वारा छात्रों को यह जिम्मेदारी इसलिए दी जाती है ताकि वह स्कूल,परिवार और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभा सकें। हेड गर्ल नव्या अग्रवाल व हेड बॉय प्रद्युम्न दत्त तिवारी ने सभी को शपथ दिलाई कि वह अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। छात्र परिषद के सदस्यों ने भी अपनी कृतज्ञता अभिव्यक्त करते हुए अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का आश्वासन दिया।