-मांग के बाद भी नहर व नालों की नहीं हुई सफाई
-गांव के कई घरों में भी घुसा पानी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी क्षेत्र के कोट गांव में पहली बारिश में ही बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गांव के साथ ही आस-पास की सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई। साथ ही गांव व लोगों के घरों में भी पानी भर गया। इससे घरों में काफी सामान का भी नुकसान हुआ। गांव में पानी भरा होने के कारण लोगों को बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है। पानी भर जाने के कारण लोगों में अधिकारियों के प्रति भारी नाराजगी है।
Greater Noida: कोट गांव में बाढ़ जैसे हालात, गांव के कई घरों में घुसा पानी @dmgbnagar @OfficialGNIDA @tejpalnagarMLA @UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/C3rxIiBQSB
— The News गली (@The_News_Gali) July 8, 2025
सिंचाई विभाग बना लापरवाह
गांव के लोगों का कहना है कि नहर व नालों की सफाई कराने की मांग सिंचाई विभाग से कई बार की जा चुकी है, बावजूद विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। ज्वार व धान की फसल में पानी भर गया है। पूरी फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते नहर व नाले की सफाई नहीं कराई गई तो भारी बारिश में परेशानी और बढ़ जाएगी।
