द न्यूज गली, नोएडा : नहाने के लिए पानी गरम कर रही एक 19 वर्षीय छात्रा को आज सुबह बिजली का करंट लग गया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिजली की राड से लगा करंट
पुलिस ने बताया कि सलारपुर गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती प्रिया कुमारी पुत्री सुरेंद्र मिश्रा आज सुबह को अपने घर पर नहाने के लिए पानी गरम कर रही थी। तभी बिजली की राड से उसे करंट लग गया। उसके परिजनों ने अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 24 स्थिति ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया ,जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लगातार बढ़ रहे हादसे
करंट लगने से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे है। कुछ समय पूर्व भी नोएडा में गीजर में करंट उतरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।