द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में एंटी रैगिंग जागरुकता व्‍याख्‍यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि डाक्‍टर संजय सिंह ने कहा कि रैगिंग जैसी गतिविधियां न केवल अनुशासन हीनता को बढ़ावा देती हैं बल्‍की छात्रों के आत्‍मविश्‍वास व मानवीय मूल्‍यों को भी प्रभावित करती हैं। उन्‍होंने कहा कि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा रैगिंग के खिलाफ कड़े निर्देश बनाए गए हैं। प्रत्‍येक संस्‍थान की यह नैतिक जिम्‍मेदारी है कि इसका पूरी तरह से पालन किया जाए। उन्‍होंने छात्रों से अपील की कि सीनियर व जूनियर के संबंध को मित्रता, मार्गदर्शन व सहयोग के रूप में पालन करें। संस्‍थान के प्राचार्य डाक्‍टर सचित आनंद अरोड़ा ने कहा कि इससे छात्रों के बीच एकता व सहयोग की भावना को बल मिलता है। कहा कि रैगिंग एक अमानवीय व अनुशासनहीन कार्य है। जो किसी भी संस्‍थान की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। उन्‍होंने छात्रों को शपथ दिलाई कि वह रैगिंग नहीं करेंगे।