द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के सैनी गांव निवासी जगदीप नागर पार्टी में बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। पार्टी ने उन्‍हें युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष बनाया है। पार्टी के लिए वह पिछले लंबे समय से काम कर रहे हैं। पार्टी के प्रति उनकी निष्‍ठा व युवाओं में उनकी पकड़ को देखते हुए उपाध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी मिली है। दीपक नागर, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अभिषेक यादव ने उन्हें मनोनीत पत्र सौंपा। इस अवसर पर हैप्पी पंडित, गौरव नागर, शशि यादव, सुनीता यादव, सुनील भाटी सहित बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता मौजूद थे।