द न्यूज़ गली, नोएडा: नोएडा में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलिवेटेड रोड पर मंगलवार सुबह एक लग्जरी जगुआर कार ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-48 निवासी आयुष भाटी, नील पंवार, कुमारी फलक और अंश मंगलवार सुबह जगुआर एक्सई डीजल 2.0 मॉडल कार से भगेल की ओर से एलिवेटेड रोड होते हुए अगाहपुर की तरफ जा रहे थे। कार नील पंवार चला रहा था। इसी दौरान ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार कार सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का चालक की ओर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगने से कुमारी फलक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फलक को लहूलुहान हालत में कार से बाहर निकाला। अन्य तीन घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

सूचना मिलते ही सेक्टर-49 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार और ओवरटेक के दौरान लापरवाही सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है।