द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना ईकोटेक-3 पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच बीती रात चौगानपुर गोलचक्कर के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घटना उस वक्त घटी जब पुलिस रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया गया। परंतु वह रुकने के बजाय भागने की कोशिश करने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा किया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया।
जहांगीराबाद का रहने वाला है लगड़ा
घायल बदमाश की पहचान मोहित उर्फ ‘लगड़ा’ पुत्र कल्लू निवासी ग्राम रामगढ़ी, थाना जहांगीराबाद, बुलंदशहर के रूप में हुई है, जो वर्तमान में ग्राम कुलेसरा थाना ईकोटेक-3 में रह रहा था। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) मय जिंदा व खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दर्जनों मामलों में वांछित था मोहित उर्फ लगड़ा
अभियुक्त पर चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 16 मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था और कई थानों में वांछित चल रहा था।
