-सेमी फाइनल मैच में देखने को मिला कांटे का मुकाबला
-फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुटी दोनों टीमें

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में खेले जा रहे जेल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के सोलहवे दिन सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। मुकाबला जेल किग्ंस और जेल नाइट्राईडर के बीच हुआ। जीत के लिए दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। क्रिकेट के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में जेल किंग्‍स ने जीत दर्ज की। जीत के साथ ही टीम फाइनल में पहुंच गई है। मुकाबले के दौरान जेल अधीक्षक बृजेश कुमार अधीक्षक, संजय कुमार शाही, राजीव कुमार सिंह, सुरजीत सिंह, ज्ञानलता पाल, शिशिर कान्त कुशवाहा आदि अधिकारी उपस्थित थे।

कांटे का मुकाबला
मुकाबले में जेल किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जेल किग्ंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए । जेल किंग्स की तरफ से जेल किंग्स के कप्तान विनय चड्डा ने 28 रनों का योगदान दिया। जेल किंग्स टीम की गेंदबाजी भी उतनी प्रभावी रही। टीम के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की जिससे दूसरी टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए। शानदार क्षेत्ररक्षण और रणनीति गेदबाजी के चलते जेल नाइटराइडर्स लक्ष्य तक नही पहुंच सकी और यह मुकाबला 02 रन से हार गई। बृजेश कुमार ने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा और टीम वर्क को बढ़ावा देना है।