-जेल प्रीमियर लीग में हुए थे विभिन्‍न खेल
-जेल में बंद बंदियों की टीम ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला जेल गौतमबुद्धनगर में जेल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्‍न खेलों में टीमों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में जेल वारियर की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्‍कृत किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, मंजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, श्यामसेवा परिवार के अध्यक्ष मुकुल गोयल, HCL फाउंडेशन टीम, इंडिया विजन फाउंडेशन के रवि कुमार श्रीवास्तव, मिथुन प्रताप सिंह, विशाल, संजय कुमार शाही, राजीव कुमार सिंह, सुरजीत सिंह सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।

जेल फाइटर ने जीता टॉस
क्रिकेट का फाइनल मुकाबला जेल वॉरियर और जेल फाइटर के बीच हुआ। जेल फाइटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जेल वॉरियर ने शानदार गेदबाजी करतें हुए जेल फाइटर को 15 ओवर में 104 रनों पर ही सीमित कर दिया। जेल फाइटर की तरफ से वॉकिफ ने अपनी पारी के लिए 38 रनो का योगदान दिया गया। जेल वॉरियर के गेदबाजो ने बहतरीन खेल दिखाते हुए किफायती गेंदबाजी की और महत्वपूर्ण विकेट लिए। दिनेश, अगम और नवनीत शर्मा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा, दिनेश और ने अगम ने 03-03 विकेट व नवनीत शर्मा ने 02 विकेट हासिल लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेल वॉरियर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 10 वे ओवर में ही 06 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। जेल वॉरियर की तरफ से रोहित सिंह ने 37 , कृणाल ने 25 रन व किशन चौहान ने मात्र 7 बॉल में 34 रन बनाए। विजेता टीम जेल वॉरियर के कप्तान हरिओम सिंह को जेल प्रीमियर लीग 2025 की ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ मैच -बंदी वॉकिफ (जेल फाइटर टीम खिलाड़ी), बेस्‍ट बल्लेबाज बंदी प्रवेज (जेल फाइटर टीम खिलाड़ी),मैन ऑफ द सीरीज नवनीत शर्मा जेल वार्डर (जेल वॉरियर टीम खिलाड़ी), बेस्‍ट गेदबाज बंदी मनीष (जेल फाइटर टीम खिलाड़ी को दिया गया।