-एक तरफा मुकाबले में मुलायम यादव को दी मात
-जीतने पर मिला एक लाख रुपए का पुरस्कार

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी का एक के बाद एक खिताब जीतने का सिलसिला जारी है। मिर्जापुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में उन्होंने विरोधी पहलवान को चारों खाने चित कर दिया। जीत के बाद वह एक बार फिर से भारत केसरी बने हैं। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने पर उन्हें एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला है। भारत केसरी का किताब उन्होंने छठवीं बार जीता है

विरोधी पहलवान नहीं दे पाए टक्कर
रंजीत पहलवान ने बताया कि 14 से 16 अक्टूबर तक बनारस के मिर्जापुर शहर में श्री मंगला राय स्मारक कुश्ती गोल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर जिले के गांव जमालपुर के अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी ने भारत केसरी का खिताब जीता। जीत दर्ज करने पर उन्हें एक लाख रुपए के साथ ही प्रतियोगिता का चिन्ह दिया गया। जोंटी भाटी ने क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के पहलवान नमन को 9 – 1 से और सेमीफाइनल में हरियाणा के निखिल को 8 – 4 से हराया। फाइनल में गाजीपुर के पहलवान मुलायम यादव को 10 – 0 से हराकर श्री मंगला राय स्मारक गोल्ड कप में भारत केसरी का खिताब जीता। जोंटी पहलवान छठी बार भारत केसरी बने है। दो बार यूपी केसरी और दो बार भारत कुमार का खिताब जीत चुके हैं ।इस मौके पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी महासिंह राव, चतर सिंह, योगी भाटी, वनीष प्रधान ,परीक्षित नागर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, बिजेंद्र भाटी, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, चमन कसाना, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान आदि लोगो ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ।