-फ्लैट में रखे सामान का भी हुआ नुकसान
-सोसायटी के लोगों ने गुणवत्ता पर उठाया सवाल
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा की जेपी अमन सोसायटी की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। तेज आंधी में सोसायटी के एक फ्लैट की दरवाजे व खिड़की पूरी तरह से उखड़ गए। उखड़ने के बाद खिड़की व दरवाजे फ्लैट के अंदर ही गिर गए। गनीमत रही की अंदर बैठे लोग चोटित नहीं हुए। खिड़की-दरवाजे उखड़ने से घर के अंदर रखा कई सामान भी टूट गया। लोगों ने सोसायटी में निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है।
Noida: तेज अंधी के कारण जेपी अमन सोसाइटी के फ्लैट के खिड़की व दरवाजे टूटे, निवासियों ने उठाए सवाल @CeoNoida @GreaterNoidaW @jpamanowners pic.twitter.com/MeRIiDNUNX
— The News गली (@The_News_Gali) May 17, 2025
हो सकती थी बड़ी घटना
खिड़की व दरवाजा यदि उखड़कर नीचे गिरता तो बड़ी घटना हो सकती थी। कई लोग चोटित हो जाते। साथ ही नीचे खड़ी गाडि़यों को भी नुकसान पहुंचता। फ्लैट में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस दौरान आंधी आ रही थी फ्लैट हिल रहा था। इस कारण काफी डर लग रहा था। लोगों को डर सता रहा है कि तेज आंधी आई तो सोसायटी के अन्य फ्लैट में भी ऐसी ही स्थिति बन सकती है।
