द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में कामायनी फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन कुमार सैन ने जेल में अधीक्षक बृजेश सिंह, जेलर राजीव सिंह , डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा के साथ महिला कैदियों को शूट के कपड़े वितरित किए। प्रवीन कुमार ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में शूट का वितरण करना सच्ची मानव सेवा है और ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। शूट कपड़े वितरण से महिला कैदियों को ठंड से राहत मिलेगी। जेल अधीक्षक बृजेश सिंह, जेलर राजीव सिंह ,डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा और महिला कैदियों ने कामायनी फाउंडेशन का आभार जताया। इस अवसर पर चेयरमैन बिलासपुर नगर पंचायत संजय भैया, कामायनी फाउंडेशन के अन्य सदस्य कविता नागर, अतुल गुर्जर, अर्चना सिंह (रुस्तमपुर) आदि लोग मौजूद थे।