-विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विदेशी छात्र हुए मार्च में शामिल
-छात्रों ने कहा आतंकवाद का नहीं होता धर्म

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आक्रोश मार्च के साथ-साथ कैंडल मार्च भी निकाला गया। मार्च में विश्वविद्यालय के स्टाफ के साथ कश्मीरी छात्र भी शामिल हुए। साथ ही विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विभिन्‍न देशों के छात्रों ने भी मार्च में शामिल होकर घटना पर दुख जताया। मांग की कि घटना को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कायरतापूर्ण कृत्य
विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से पर्यटकों पर किए गए हमले की निंदा की। उन्‍होंने इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार देते हुए कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं है। असामाजिक तत्वों पर हर कीमत पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अविश्वसनीय रूप से दर्दनाक समय में हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्‍होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। शारदा ग्रुप के पीआर डायरेक्टर डाक्‍टर अजीत कुमार ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना की हम पुरजोर निंदा करते हैं। आतंकी घटना के बाद पूरे देश में आतंकवादियों के खिलाफ लोगों का क्रोध उबाल पर है। भारत की सरकार आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दें ताकि भविष्य में ऐसी घटना को अंजाम न दें। इस अवसर पर कश्मीरी छात्र शिफा, फैजान, ज़ैद, शौकीन नबी, सौविक, जुनैद, फारूक, अनन्या गोयनका,गुन चोपड़ा सहित अन्‍य छात्र मौजूद थे।