द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: यमद्वितीया के पावन अवसर पर रविवार को कायस्थ समाज ने अपने कुलदेवता भगवान श्री चित्रगुप्त और कलम दवात की पूजा का आयोजन धूमधाम से किया। इस अवसर पर नवादा स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर, मिहिर भोज सिटी पार्क के निकट भक्तों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में परिवार के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सभी ने विधि विधान पूर्वक पूजा की मंदिर के पुजारी पंडित रामदेव शास्त्री ने विधि-विधान के साथ पूजा और हवन संपन्न कराया। गुरुकुल द म्युजिकोलॉजी फाउंडेशन के बच्चों ने भजन संध्या प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। जय चित्रगुप्त यमेश तव शरणागतम और भगवान श्री चित्रगुप्त की स्तुति से मंदिर परिसर गूंज उठा। आरती के बाद भगवान श्री चित्रगुप्त की भव्य आरती व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सभी समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विदित है कि भगवान चित्रगुप्त, यमराज के दरबार में सभी प्राणियों के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं। यमद्वितीया के दिन कायस्थ समाज के लोग कलम दवात की पूजा कर अपने कुलदेवता की अर्चना करते हैं। कार्यक्रम में कायस्थ समाज के प्रमुख सदस्य संजय श्रीवास्त,निशीथ श्रीवास्तव, राजेश माथुर, अनिल श्रीवास्तव, कर्नल राजेश कुमार वर्मा , विश्वन्धु निगम, धर्मेन्द्र बच्चन, अरविंद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रोहित प्रियदर्शन, राघवेंद्र श्रीवास्तव, सुधीर सक्सेना सहित अन्य चित्रांश परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
कायस्थ समाज ने किया भगवान चित्रगुप्त और कलम दवात का पूजन
Related Posts
ग्रेटर नोएडा में निवेश के लिए लगातार बढ़ रहा विदेशी रुझान : ऑस्ट्रिया करेगा टूरिज्म, स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी में निवेश
-बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचा ऑस्ट्रिया का 24 सदस्यीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल-इनवेस्ट यूपी, नोएडा, ग्रेनो व यीडा ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया प्रस्तुतिकरण द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में निवेश…
व्यापारी परेशान शहर की पॉश बाजार हुई कूड़ा-कूड़ा: करोड़ों का है सफाई का टेंडर व्यवस्थाओं ने खोली पोल
-ग्रेटर नोएडा शहर की सबसे पुरानी बाजार है जगतफार्म-बाजार में जमा कूड़े के ढ़ेर से उठ रही बदबू द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर की सबसे पॉश व पुरानी बाजार…