-टीम ने 14 स्‍थानों से एकत्र किया नमूना
-Subway रेस्टोरेंट पर सील किया गया सामान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नववर्ष से पूर्व खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। गठित की गई टीमों ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में अभियान चलाकर 14 स्‍थानों से खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र कर जांच के लिए लैब भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद विभाग के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान टीम ने नामी फ्रेंचाइजी रेस्‍टोरेंट KFC, मैकडॉनल्ड व डोमिनोज से भी खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र किए। नोएडा स्थित Subway रेस्टोरेंट पर 42.84 किग्रा इटेलियन (व्हाइट) डफ ब्रेड स्टिक पर Use by/Expiry date अंकित न होने के कारण 1 नमूना लेकर शेष को सीज कर दिया गया। साथ ही विनिर्माण इकाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

यहां पर हुई कार्रवाई
विभाग की टीम ने सेक्टर 132 नोएडा स्थित मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट से रियूज्ड कुकिंग रिफाइंड पॉम ऑयल का 1 नमूना, सेक्टर 135 नोएडा स्थित सबवे से चिकन क्यूब का 1 नमूना, सेक्टर 74 नोएडा स्थित केएफसी रेस्टोरेंट से कुकिंग राइसब्रान ऑयल का 01 नमूना, पिज्जा हट से सॉस का 1 नमूना, गौर सिटी मॉल डोमिनोज से पिज्जा का 1 नमूना तथा इमली रेस्टोरेंट से डोसा का 1 नमूना, सेक्टर 62 नोएडा स्थित मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट से रियूज्ड कुकिंग पॉम ऑयल का 1 नमूना, सेक्टर 63 नोएडा स्थित डोमीनो’ एस पिज्जा से चीज़ व डो का 1-1 नमूना लिया गया। साथ ही टीमों के द्वारा नॉलेज पार्क 2 स्थित केएफसी रेस्टोरेंट एक नमूना लिया गया। टप्पल रोड जेवर स्थित ज़ोमिनो’डी पिज्जा से पिज्जा का 1 नमूना एवं बुंदेला चौक जेवर से दूध का 1 नमूना सहित अन्‍य स्‍थानों से नमूना जांच के लिए एकत्र किया गया।