-गांव को घोषित किया गया आदर्श गांव
-गांव में होगा सड़क, नाली के साथ अन्य विकास कार्य
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकार के विकास की बयार ग्रेटर नोएडा के खैरपुर गुर्जर गांव तक पहुंच गई है। गांव में 794.75 लाख की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ हो गया। इन पैसों से गांव में सड़क निर्माण, नाली-जल निकासी व्यवस्था, सामुदायिक भवन, स्वच्छता कार्य सहित अन्य विकास कार्य होंगे। गांव में विकास कार्य के लिए बजट जारी कराने में सांसद डाक्टर महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर की अहम भूमिका रही। ग्रामीणों ने सांसद व विधायक का आभार जताया है। विकास कार्य शुरू होने के साथ ही ग्राम सभा खैरपुर गुर्जर को आदर्श गांव घोषित कर दिया गया है।
सरकार है प्रयासरत
इस अवसर पर सांसद डाक्टर महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर ने ग्रामवासियों को बधाई दी, कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयासरत है। खैरपुर गुर्जर को आदर्श गांव के रूप में विकसित करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। डाक्टर महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांवों के मूलभूत ढांचे को सशक्त किया जा रहा है। विधायक तेजपाल सिंह नागर ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत गांव में सड़क निर्माण, नाली-जल निकासी व्यवस्था, सामुदायिक भवन, स्वच्छता कार्य, तथा अन्य जनसुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा।

