द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बृहस्पतिवार को किसान एकता संघ संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विक्रम नागर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए। आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया और प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश पाण्डे को सौंपा।
देशवासियों में भारी रोष
इस दौरान जिलाध्यक्ष पप्पे नागर ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है। पर्यटकों से धर्म पूछने के बाद गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस कायराना आतंकी हमले से सभी देशवासियों में भारी रोष है। पाकिस्तान आतंकवाद को लगातार बढ़ावा देता रहा है। भारत में आए दिन आतंकी भेजकर हमले करता रहा है। जिससे भारत के अमन चैन और विकास में खलल डाली जा सके। किसान एकता संघ संगठन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार से मांग करता है कि आतंकी हमले में मारे गए सभी टूरिस्टों को शहीद का दर्जा दिया जाए। परिवार वालों को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रूपये दिए जाए और जल्द से जल्द पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देकर आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही कर आतंकियों को नस्तेनाबूत करने के लिए काम करंे। इस कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पवन भाटी एडवोकेट, विक्रम नागर, सहदेव भाटी, अमित भाटी, नीरज भाटी एडवोकेट, अमिदत्त कुमार, संजीव चैची, रविन्द्र भाटी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
