द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रामपुर फतेहपुर गांव में बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रस्तावित आंदोलन की तैयारियों को लेकर किसान सभा की पंचायत आयोजित की गई। पंचायत की अध्यक्षता बाबा हरवीर ने की, जबकि संचालन धर्मवीर कसाना ने किया। पंचायत में 16 फरवरी से शुरू होने वाले आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसान सभा 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट के मुद्दे पर पूरी तरह वचनबद्ध है। जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि 16 फरवरी से किसान सभा 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट, भूमि अधिग्रहण के नए कानून के सभी लाभों को पूरी तरह लागू कराने और आबादियों के पूर्ण निस्तारण की मांग को लेकर आंदोलन में उतरेगी।
जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा और किसान संघर्ष मोर्चा के लगातार आंदोलनों के दबाव में प्राधिकरण बोर्ड से 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट का प्रस्ताव पास होकर शासन के अनुमोदन के लिए भेजा जा चुका है। इस संबंध में मंत्री स्तर की सिफारिशें भी पहले से मौजूद हैं, इसके बावजूद किसानों को अभी तक लाभ नहीं मिला है।
जिला सचिव गुरप्रीत एडवोकेट ने कहा कि किसान सभा हर हाल में आगे बढ़कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराएगी और 16 फरवरी से निर्णायक लड़ाई शुरू की जाएगी। जिला कमेटी सदस्य महेश प्रजापति ने रामपुर फतेहपुर गांव की ओर से भरोसा दिलाया कि गांव से पहले की तरह सैकड़ों किसान आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करेंगे। पंचायत में भगत सिंह चेची, डॉ. जगदीश, मुकेश, सूले यादव, सुरेश यादव, भीम, नरेश नागर, करतार नागर, संदीप भाटी, यतेंद्र भाटी, अशोक भाटी, देशराज राणा, नितिन चैहान, एसपी सिंह, राहुल नागर, लाला नागर और रोबिन भाटी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
