द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईईसी समूह में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, बीबीए, बीसीए, एमसी एमसीए, बीए तथा मैनेजमैंट के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम–ज्ञान संस्कारम 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि गौतमबुद्धनगर के सीनियर ड्रग इस्पेंक्टर जय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि फ्रेयर ग्लोबल रेगुलटिरी सूल्योशन एवं सर्विस में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक ड्रग रेगुलैटिरी अफेयर डाक्टर पीयूष खरे ने छात्रों एवं अभिभावकों से कहा कि छात्र अपने लक्ष्य को निर्धारित करें। देश में बढते विकास के कारण अपार संभावनाएं है। युवा पीढी को नवीनतम तकनीको का ज्ञान होना चाहिए। मोटिवेशनल स्पीकर गोंविद मिश्रा ने छात्रों को आगामी वर्षों में कठिन परिश्रम करके अपने जीवन को ऊंचाइयों की बुलंदियों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया ।
कैरियर विकल्प की जानकारी
संस्थान के प्लेसमेंट अधिकरी प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने छात्रों को कैरियर के विकल्पों के बारे में बताया तथा आगामी वर्षों में कडी मेहनत करने की अपील कि ताकि वह 40 साल के अच्छे करियर के साथ अपनी जिंदगी को उज्जवल बना सकें। संस्थान के मुख्य डीन प्रोफेसर विभूति शरण ने संस्थान के विभिन्न नियमों से नवांगतुक छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर संस्थान के सीएफओ अभिजीत कुमार, एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, निदेशक फार्मेसी प्रोफेसर भानु प्रताप सागर,चीफ प्रोक्टर डाक्टर डीपी सिंह, डीन छात्र क़ल्याण प्रोफेसर नेम पाल सिंह, डीन एकेडिमक्स प्रोफेसर विभूति शरण, प्रोफेसर शक्ति प्रकाश, रजिस्ट्ररार प्रोफेसर विपिन कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।


