द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) रहे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। इस संबंध में लखनऊ से निर्देश जारी किए गए हैं। पूर्व सीईओ डॉ. लोकेश एम के तबादले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा प्राधिकरण की कमान कृष्णा करुणेश को सौंपी है।

नोएडा प्राधिकरण के भीतर से ही तैयार हुए इस नेतृत्व परिवर्तन को प्रशासनिक व्यवस्था में निरंतरता और जवाबदेही से जोड़कर देखा जा रहा है। कृष्णा करुणेश पहले से ही नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ के रूप में कार्यरत थे, जिससे शहर की चुनौतियों और व्यवस्थाओं की उन्हें गहरी समझ मानी जा रही है।
हापुड़ और बलरामपुर में भी जिलाधिकारी
मूल रूप से बिहार के रहने वाले कृष्णा करुणेश उत्तर प्रदेश कैडर के 2011 बैच के अधिकारी हैं। अपने प्रशासनिक करियर में वह गोरखपुर में जिलाधिकारी, कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद में एसडीएम और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वह हापुड़ और बलरामपुर में भी जिलाधिकारी के रूप में जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। नए सीईओ के तौर पर कृष्णा करुणेश के सामने सड़क सुरक्षा, शिकायत निस्तारण, इमरजेंसी रिस्पॉन्स और परियोजनाओं की समयबद्ध निगरानी जैसी बड़ी चुनौतियां होंगी।
पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की
कृष्णा करुणेश की छवि एक सख्त और एक्शन-ओरिएंटेड अधिकारी की रही है। वर्ष 2022 में गोरखपुर के डीएम रहते हुए उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले 9 लेखपालों को एक साथ निलंबित कर यह साफ संदेश दिया था कि प्रशासन में जवाबदेही तय होगी। शैक्षणिक रूप से भी उनका प्रोफाइल मजबूत माना जाता है। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की है। शहरी विकास, कानून और प्रशासनिक अनुभव का यह संयोजन नोएडा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को मजबूती देने वाला माना जा रहा है। अब देखना होगा कि नए सीईओ के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण शहर के विकास, सुरक्षा और प्रशासनिक सुधारों को किस दिशा में आगे बढ़ाता है।