– यमुना प्राधिकरण में हुई बोर्ड बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
– रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज के रेट 25 प्रतिशत तक बढ़ाए गए

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय लिए हैं। बैठक में कुल 23 प्रस्‍ताव रखे गए थे जिसमें से 21 को मंजूरी दे दी गई। किसानों का मुआवजा बढ़ाकर 4300 रुपये कर दिया गया, जो कि पहले 3100 रुपये थे। जमीनों के दाम में 25 प्रतिशत तक बढ़ोत्‍तरी की गई है। रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज के दा में सर्वाधिक 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्‍तरी हुई है। जमीन का दाम पूर्व में 25900 वर्ग मीटर था जिसे बढ़ाकर 35000 हजार रुपये कर दिया गया। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में देश का पहला इएसआईसी मेडिकल यूनिवर्सिटी और कैंसर एडवांस सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए ईएसआईसी को जमीन देने का भी निर्णय लिया गया है।

9997 करोड़ का बजट
किसानों को मुआवजा बढ़ा कर 4300 कर दिया गया। जेवर एयरपोर्ट में जो मुआवजा किसानों को दिया गया उसे पूरे जमुना प्राधिकरण के सभी गांव पर लागू कर दिया गया है। जो किसान 7 प्रतिशत का प्लॉट लेगा उसे 38 00 मुआवजा और 7 प्रतिशत का प्लॉट का मुआवजा मिलेगा। जो किसान प्लॉट नहीं लगा उसे सीधे 4300 की दर से मुआवजा मिलेगा। बैठक में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसके अनुसार इएसआईसी मेडिकल यूनिवर्सिटी और कैंसर एडवांस सेंटर बनाएगा यह देश का पहला होगा इसके लिए ईएसआईसी को जमीन देने का निर्णय लिया गया है। एयरपोर्ट में CISF कैंपस का निर्माण होगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डाक्‍टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण की 84 बोर्ड बैठक में कुल 23 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए थे। जिसमें से 21 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। दो प्रस्तावों को दोबारा प्रस्तुत करने को कहा गया। इस साल 9997 करोड़ का बजट पास किया गया। इस साल 5 हजार 20 करोड रुपये की इनकम प्रॉपर्टी से हुई है।