द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना सेक्टर-58 पुलिस व साइबर टीम ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए बेरोजगार युवकों को विदेश में मर्चेंट नेवी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठता था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी एयर टिकट, नकली जॉब वर्क ऑर्डर, गारंटी कार्ड और अन्य कूटरचित दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गली प्रेम कुमार संदीप के रूप में हुई है, जो आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में रह रहा था।

केरल से नोएडा पहुंचे थे पीड़ित
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब केरल के कोझिकोड जिले के एक युवक और उसके साथी ने थाना सेक्टर-58 में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मोबाइल नंबर से संपर्क हुआ, जिसमें नोएडा के सेक्टर-62 स्थित आइथम टॉवर में बुलाकर उन्हें विदेश भेजने और नौकरी दिलाने का लालच दिया गया।

आरोपी ने खुद को मर्चेंट नेवी का अनुभवी बताकर उनके पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज ले लिए ₹84,000 व ₹1,80,000 की ठगी कर ली। इसके बदले उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र, नकली एयर टिकट और सऊदी अरब की एक काल्पनिक कंपनी ‘अरोया क्रूज’ का फर्जी गारंटी लेटर व्हाट्सएप पर भेजा गया।

ऐसे करता था ठगी
गिरफ्तार आरोपी प्रेम कुमार संदीप ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह मर्चेंट नेवी की नौकरी कर चुका है, जिससे उसे इस फील्ड की अच्छी जानकारी है। उसने वर्ष 2022 में विशाखापट्टनम में एक फर्जी एजेंसी रजिस्टर की और सोशल मीडिया पर बेरोजगार युवकों से संपर्क कर उन्हें दिल्ली-एनसीआर के होटलों में बुलाता था। वहां वह नकली दस्तावेज दिखाकर लोगों को भरोसे में लेकर ठगी करता था।

पुलिस ने क्या बरामद किया
एक मोबाइल फोन, फर्जी एयर टिकट, नकली वर्क ऑर्डर, फर्जी गारंटी कार्ड, अन्य कूटरचित दस्तावेज