द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: थाना जेवर पुलिस ने फर्जी आधार और पैन कार्ड तैयार कर जमीन का बैनामा कराने के मामले में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और उसकी तलाश में गैर जमानती वारंट के साथ कुर्की की कार्रवाई भी जारी थी।

आधार कार्ड और पैन कार्ड की कूटरचना की
पुलिस के अनुसार, मामला 7 मई 2024 का है। दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने थाना जेवर में शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियुक्तों ने उसके नाम का फर्जी व्यक्ति खड़ा कर आधार कार्ड और पैन कार्ड की कूटरचना की। इसके बाद खुद को जमीन का मालिक बताकर ग्राम अमरपुर पालका, तहसील जेवर स्थित उसकी भूमि का धोखाधड़ी से बैनामा करा दिया गया। इस संबंध में थाना जेवर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

मुख्य आरोपी था गुरदीप सिंह
विवेचना के दौरान मुख्य अभियुक्त के रूप में गुरदीप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह का नाम सामने आया। जांच में सामने आया कि जमीन बिक्री के बाद आरोपी ने अपने खाते और अन्य खातों से रकम तुरंत निकाल ली थी। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। साथ ही उसके विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 84/85 के तहत कार्रवाई की गई थी। गिरफ्तारी न होने पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), गौतमबुद्धनगर द्वारा आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

गोपनीय सूचना पर गिरफ्तारी
थाना जेवर पुलिस ने 16 दिसंबर 2025 को गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरदीप सिंह को टप्पल रोड पर कैलाश अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और इस गिरोह के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।