-कार्रवाई में 250 करोड़ रुपए की जमीन कराई कब्‍जा मुक्‍त
-लगभग एक लाख स्क्वायर मीटर जमीन कराई खाली

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेवर में बनने वाले अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के पास जमीनों पर कब्‍जे का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भू माफिया व सफेदपोश जमीनों पर अवैध कॉलोनी काटकर भोले-भाले लोगों को ठग रहे हैं । एयरपोर्ट के पास लगभग एक लाख स्क्वायर मीटर जमीन पर कब्‍जा कर अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। सूचना के बाद व्‍यापक कार्रवाई करते हुए यमुना प्राधिकरण की टीम ने निर्माण को ध्‍वस्‍त कर दिया। पूरी जमीन को कब्‍जा मुक्‍त करा लिया। कब्‍जा मुक्‍त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 250 करोड़ रुपए है।

गिरा दी दो कॉलोनी
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बन रहीं अवैध कॉलोनियों पर मंगलवार को प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। यह कॉलोनी यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास टप्पल में बनाई जा रही थी। टीम ने टप्पल स्थित दो अवैध कॉलोनियों, कई अवैध प्लॉटिंग व पक्के ढांचे को ढाह दिया। अभियान के दौरान जेसीबी मशीनों से मकान, बाउंड्री वाल को गिरा दिया गया। ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट क्षेत्र और उसके आसपास अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। भूमाफिया किसानों की जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर अवैध रूप भोले भाले लोगों को फंसा अवैध प्लॉट बेच रहे थे। उन्होंने लोगों से अपील की कि भूमाफिया के झांसे में नहीं आएं।