-अवैध निर्माण रोकने के लिए डीएम ने चार टीम का किया गठन
-जल्‍द बड़े स्‍तर पर शुरू होगी कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटर नेशनल एयरपोर्ट के आस-पास जमीनों का दाम आसमान छू रहा है। ऐसे में अवैध रूप से निर्माण कर जमीन पर कब्‍जा करने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं। एयरपोर्ट के लिए हाल ही में 14 गांव को नोटिफाई किया गया है। वहां पर कोई भी अवैध निर्माण ना हो उसको रोकने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। निर्माण करने वालों को नोटिस भी जारी किया गया है। अवैध निर्माण की सूची तैयार कराई जा रही है। व्‍यापक स्‍तर पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए जल्‍द कार्रवाई शुरू होगी।

जारी किए गए हैं नोटिस
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर तीसरे फेस में 14 गांव को नोटिफाई किया गया है। लगातार सूचना मिल रही थी कि लोगों के द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। इसे देखते हुए 4 टीमों का गठन किया गया है। इसमें प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी शामिल हैं। यह चारों टीम वहां पर लगातार निगरानी कर रही है कि कहीं पर भी कोई भी अवैध निर्माण न हो। किसी के द्वारा अगर अवैध निर्माण किया गया है तो उसे अवैध निर्माण को हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर नोटिस भी जारी किए गए हैं। लोगों को कई बार बताया भी गया है कि प्राधिकरण के नोटिफाई क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जाए। जिन लोगों के द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर दिया गया है ,वहां पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।