-नोटिस के बाद भी काट रहे थे अवैध कॉलोनी
-कार्रवाई के बाद 12 हेक्टेयर जमीन कराई गई कब्जा मुक्त
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा में जमीनों का दाम आसमान छू रहा है। ऐसे में भू माफिया ने सरकारी जमीनों पर ही नजरें गड़ा दी हैं। ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर अवैध कॉलोनी काटने का खेल पिछले लंबे समय से चल रहा था। जिला प्रशासन के द्वारा लगातार नोटिस देने के बाद भी जमीन पर कब्जे का खेल बदस्तूर जारी था। मंगलवार को एसडीएम दादरी अनुज नेहरा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में किए गए निर्माण को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया।
Noida: नोएडा के पर्थला खंजरपुर गांव में ग्राम समाज की लगभग 12 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया गया था। मंगलवार को एसडीएम दादरी अनुज नेहरा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में किए गए निर्माण को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया @dmgbnagar @UPGovt @CMOfficeUP @GreaterNoidaW pic.twitter.com/Hrwe9w2Uwg
— The News गली (@The_News_Gali) August 26, 2025
100 करोड़ की जमीन
नोएडा के पर्थला खंजरपुर गांव में ग्राम समाज की लगभग 12 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया गया था। जांच में सामने आया कि भू माफिया ने ग्राम समाज के गाटा संख्या 153,154,151 में कब्जा किया हुआ था। बाजार दर के अनुसार कब्जा की गई जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जमीन पर प्लाट काटकर लोगों को ठगा जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वालों को पूर्व में भी नोटिस दिया गया था। मंगलवार को जमीन पर से अवैध कब्जा हटा दिया गया।
