द न्यूज़ गली, नोएडा: विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन कराने का रविवार तक अंतिम अवसर है, लेकिन इसके बावजूद मतदाताओं की उदासीनता प्रशासन की चिंता बढ़ा रही है। कई बूथों पर अपेक्षित संख्या में आवेदन नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी करना चुनौती बन गया है।चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का कहना है कि लोगों की भागीदारी बेहद कम है। प्रशासन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि निर्धारित तिथि के बाद न तो नए नाम जोड़े जाएंगे और न ही किसी तरह का संशोधन किया जाएगा, बावजूद इसके मतदाता बूथों तक नहीं पहुंच रहे हैं।
फॉर्म को पोर्टल पर अपडेट करने में परेशानी
बीएलओ अधिकारियों के का कहना है कि एसआईआर पोर्टल की धीमी रफ्तार और तकनीकी खामियों ने काम को और जटिल बना दिया है। कई बार वेबसाइट अचानक बंद हो जाती है, जिससे फॉर्म अपलोड और नोटिस अपडेट करने में काफी समय लग रहा है। सेक्टर-78 के बीएलओ अनुज ने बताया कि सुबह से वेबसाइट कई बार बंद हो चुकी है। लॉगिन करने में भी दिक्कतें आ रही हैं। अभी दर्जनों नोटिस अपडेट करने बाकी हैं, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते काम रुक-रुक कर हो रहा है। वहीं सेक्टर-11 की बीएलओ सीमा शर्मा ने कहा कि नोटिस रिसीव कराने और फॉर्म को पोर्टल पर अपडेट करने में परेशानी आ रही है, जिससे तय लक्ष्य पूरा करना मुश्किल हो रहा है।
पूरे दिन में केवल दस नए आवेदन
नए मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर भी उत्साह नजर नहीं आ रहा है। सेक्टर-12 के बीएलओ पवन कुमार ने बताया कि सी और ए ब्लॉक से नए आवेदन लगभग नहीं के बराबर हैं। युवाओं में मतदाता बनने को लेकर रुचि नहीं दिख रही है। सेक्टर-70 के बीएलओ संजीव कुमार ने बताया कि पूरे दिन में केवल दस नए आवेदन आए हैं, जो चिंता का विषय है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवा वर्ग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को प्राथमिकता नहीं दे रहा है। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि मतदाता सूची को सटीक और पारदर्शी बनाने के लिए एसआईआर अभियान बेहद अहम है। यदि कोई मतदाता इस अंतिम अवसर को चूक गया तो आने वाले चुनावों में उसका मतदान अधिकार प्रभावित हो सकता है।
