द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र में हिंडन डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसा है। लेखपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पांच लोगों ने ग्राम के डूब क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई के बाद उसपर पुनः निर्माण कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेखपाल मनवीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
थाना बिसरख के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को लेखपाल मनवीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम के ग्राम सभा मे दर्ज गाटा संख्या 420, 461, 463, 467, 469, जो हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में स्थित है पर 7 जनवरी वर्ष 2025 को नोएडा प्राधिकरण, राजस्व विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया था। ध्वस्तीकरण के पश्चात इन गाटा संख्याओं पर पुनः निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को उप जिलाधिकारी दादरी द्वारा नायब तहसीलदार व अन्य के साथ निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि यहां पर अवैध निर्माण हो रहा है।

जेसीबी से ध्वस्त कराया था निर्माण
जिला प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से उसे ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि यह निर्माण बबलू पुत्र देवपाल, संदीप पुत्र उदय पाल, देवेंद्र पुत्र डालचंद, शेरपाल पुत्र लक्ष्मण, विजेंद्र पुत्र झगड़ु आदि कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 तथा 329(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।