द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2021 में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले किराएदार बिजेंद्र को जिला न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बिजेंद्र मूल रूप से बुलंदशहर के अगौता का रहने वाला है। घटना के बाद से वह जेल में बंद है। सजा सुनने के बाद बिजेंद्र सिर पर हाथ रखकर जमीन पर बैठ गया। उसको न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया है।

दिनदहाड़े दिया था घटना को अंजाम
जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता चवनपाल सिंह भाटी ने बताया कि 13 मार्च 2021 को बिजेंद्र ने पांच की बच्ची को गाना सुनाने के बहाने अपने पास बुलाया और उसके साथ घिनौना अपराध किया। बच्ची के दर्द होने होने पर घरवालों को शक हुआ तो पूरे मामले का पता चला। बिजेंद्र ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में किराए पर रहता था। मामले का पता चलने पर पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बिजेंद्र को धर दबोचा था।

12 गवाह हुए पेश
केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट में कुल 12 गवाह पेश हुए। गवाह एवं साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने बिजेंद्र को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उस पर 50 हजार का अर्थदंड लगाया गया है।