-एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी के लोगों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन
-लोगों का आरोप 3 साल से मिल रहा सिर्फ आश्वासन
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटी में रहने वाले लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले 500 परिवार पिछले 3 साल से सुविधाओं की बाट जो रहे हैं। लोगों का कहना है कि समस्याओं को बिल्डर प्रबंधन के सामने कई बार रख चुके हैं, लेकिन पिछले 3 साल से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। सुविधा के नाम पर सोसायटी में सिर्फ बिजली पानी ही है। ऐसे में 500 परिवारों का जीवन नर्क बना हुआ है।
यह है समस्या
एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी के निवासियों ने रविवार को प्रबंधन के झूठे वादों के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि नियमित मेंटिनेंस चार्ज देने के बाद भी सुविधा नहीं मिल रही हैं। सोसायटी के बेसमेंट पार्किंग एरिया में वर्षों से पानी जमा है। इस कारण पिलर कमजोर हो गए हैं। इस कारण कोई बड़ी घटना हो सकती है। टावरों की लिफ्ट खराब है, बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग परेशान हैं। सुरक्षा गार्ड नहीं है, इस कारण पूरी सोसाइटी की सुरक्षा रामभरों से है। प्रदर्शन के माध्यम से लोगों ने मांग की कि सुविधाओं को व्यवस्थित किया जाए।

