-गनीमत रही सोफे पर नहीं बैठा था कोई व्‍यक्ति
-लोगों ने सोसायटी में निर्माण की गुणवत्‍ता पर उठाया सवाल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में बिल्‍डरों की निर्माण गुणवत्‍ता दिन प्रतिदिन सवालों के घेरे में आती जा रही है। सोमवार को श्री राधा स्‍काई गार्डेन सोसायटी में बड़ी घटना होने से बच गई। सोसायटी के रिसेप्‍शन एरिया में फॉल सीलिंग का एक बड़ा हिस्‍सा टूटकर सोफे व आस-पास गिरा। इससे तेज धमाका हुआ और इधर-उधर खड़े लोग डर गए। लोगों के मुंह से यही निकला यदि सोफे पर कोई व्‍यक्ति बैठा होता तो बड़ी घटना हो सकती थी।

गुणवत्‍ता पर सवाल
ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में लगातार प्‍लास्‍टर व फॉल सीलिंग गिरने का मामला सामने आता रहता है। कुछ दिनों पूर्व विभिन्‍न सोसायटी में प्‍लास्‍टर का बड़ा हिस्‍सा गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्‍त हो गए थे। लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी। श्री राधा स्‍काई गार्डेन सोसायटी में फॉल सीलिंग का पूरा हिस्‍सा रिसेप्‍शन एरिया में लोगों के बैठने के लिए रखे सोफे पर ही गिरा। लोगों का कहना है कि घटना से सोसायटी में घटिया गुणवत्‍ता का पता चलता है।