-हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर
-प्राधिकरण अधिकारियों ने शुक्रा फ़ार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड को आवंटित की भूमि

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा स्‍थापित मेडिकल डिवाइसेज पार्क में निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को प्राधिकरण अधिकारियों ने शुक्रा फ़ार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड 10 एकड़ जमीन का आवंटन पत्र प्रदान किया। यहां पर शुक्रा फ़ार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड विश्व की सबसे उन्नत एवं जीवनरक्षक चिकित्सा तकनीकों का निर्माण करेगी, जिससे भारत को वैश्विक स्वास्थ्य नवाचार के अग्रिम पंक्ति में स्थापित किया जाएगा। यह अत्याधुनिक सुविधा बीएनसीटी (Boron Neutron Capture Therapy) का उत्पादन करेगी, जिसे जटिल कैंसर रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए सबसे उन्नत उपचार पद्धतियों में से एक माना जाता है। कंपनी के द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क में 587 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। जिससे हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह, एसीईओ शैलेंद्र भाटिया व मेसर्स शुक्रा फ़ार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड अधिकारी मौजूद थे।

क्‍या है मेडिकल डिवाइसेज पार्क
मेडिकल डिवाइस पार्क में रेडियोलॉजी एवं इमेजिंग उपकरणों की व्यापक श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा, जिनमें सीटी स्कैनर, एमआरआई, पीईटी स्कैन, एक्स-रे तथा अल्ट्रासोनोग्राफी मशीनें शामिल हैं। इसके साथ ही, एनेस्थीसिया सिस्टम तथा आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर के लिए आवश्यक रेस्पिरेटरी केयर समाधान भी विकसित किए जाएंगे। मेडिकल डिवाइसेज पार्क पार्क में हृदय संबंधी इम्प्लांट्स—जैसे हार्ट वाल्व, स्टेंट्स और लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइसेज़ (LVAD)—का भी निर्माण किया जाएगा, जो गंभीर हृदय रोगों से पीड़ित मरीजों के उपचार में सहायक होंगे। इसके अतिरिक्त, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे रेस्पिरेटरी सपोर्ट उत्पादों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। परियोजना का एक प्रमुख आकर्षण मेडिकल रोबोटिक सिस्टम्स का विकास होगा, जिनमें सॉफ्ट टिश्यू सर्जिकल रोबोट्स, ऑर्थोपेडिक रोबोटिक सिस्टम्स (इम्प्लांट्स सहित), डेंटल रोबोटिक सिस्टम्स (इम्प्लांट्स सहित) तथा न्यूरो-स्पाइन रोबोटिक सिस्टम्स शामिल हैं, जो शल्य चिकित्सा में उच्च स्तर की सटीकता और नवाचार को बढ़ावा देंगे।