द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित लॉयड बिजनेस स्कूल के छात्रों प्रतीक परमार और राशि यादव ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया है। उन्होंने एनआईपीएम (National Institute of Personnel Management) द्वारा आयोजित नेशनल क्विज़ प्रतियोगिता के रीजनल राउंड में फर्स्ट रनर-अप का स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता का आयोजन अमिटी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में हुआ। जिसमें दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सहित पाँच राज्यों की शीर्ष संस्थाओं की टीमें शामिल थीं। प्रतीक परमार और राशि यादव ने अपने ज्ञान, आत्मविश्वास और टीम भावना से सभी का दिल जीत लिया। इस उपलब्धि के साथ लॉयड बिजनेस स्कूल अब एनआईपीएम नेशनल क्विज़ के नेशनल फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

देश में रोशन किया नाम
छात्रों की उपलब्धि पर लॉयड की ग्रुप डायरेक्टर डॉ. वंदना अरोरा सेठी ने छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी। कहा कि यह सफलता हमारे छात्रों की मेहनत, मार्गदर्शन और उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी देशभर में लॉयड का नाम ऊँचा कर रहे हैं। लॉयड बिजनेस स्कूल के डीन डॉ. रिपुदमन गौर ने कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ छात्रों में प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और व्यावहारिक ज्ञान को विकसित करती हैं। प्रतीक परमार और राशि यादव का प्रदर्शन वाकई प्रेरणादायक है।

