द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (LIET) ने प्रदेश में अपना परचम लहराया है। कॉलेज नवाचार और स्टार्टअप के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है। हाल ही में आयोजित एमएसएमई आइडिया हैकाथॉन 4.0 के अंतर्गत लॉयड इनक्यूबेशन सेंटर से जुड़े तीन स्टार्टअप आइडियाज़ का चयन हुआ है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश से कुल 21 आइडिया चयनित हुए हैं, जिनमें से अकेले लॉयड के तीन आइडिया शामिल हैं। जिससे संस्थान ने IIT-BHU के साथ संयुक्त रूप से प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। संस्थान के वरिष्ठ निदेशक डाक्टर राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे छात्रों के स्टार्टअप सपनों को साकार करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। लॉयड का इनक्यूबेशन सेंटर पूर्ण समर्पण के साथ नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा दे रहा है।
छात्रों की मेहनत
इनक्यूबेशन सेल के सीईओ डाक्ट एसपी द्विवेदी ने चयनित छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण और नवाचारशील सोच का परिणाम है, जिसने लॉयड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। चयनित तीन प्रमुख स्टार्टअप आइडियाज़ में गौस अली (छात्र) बुक्सा जनजाति के लिए IoT आधारित पशु स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली, तनिष्क अस्त्य (छात्र) एक इलेक्ट्रोस्पिनिंग गन जो जलन के घावों और आंतरिक सर्जरी हेतु फाइबर तैयार करती है और प्रियांशु (उद्यमी) का एक मल्टी-इंटीग्रेटेड ड्रोन एंबुलेंस, जो कृषि ड्रोन और मृदा परीक्षण उपकरण से सुसज्जित है।

