द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे में एक व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपये के लोन दिलाने के नाम पर 65 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी
थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित संदीप कुमार एक कंपनी के डायरेक्टर है और उनकी कंपनी को 10 करोड़ रुपये का लोन चाहिए था। इसी दौरान उनकी मुलाकात सुजीत कुमार सिसोदिया और उनकी पत्नी नेहा सिसोदिया से हुई।

प्रोसेसिंग फीस के नाम पर हड़पे लाखों रुपये
पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे एक निजी बैंक से लोन दिलवा सकते है। उन्होंने प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क के नाम पर संदीप कुमार से 65 लाख रुपये ले लिए। लेकिन लोन नहीं मिला और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। लोन न मिलने और ठगी का एहसास होने पर संदीप कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।